MSME मंत्री Rakesh Sachan बोले- वस्त्र और परिधान उद्योग में तेजी से वृद्धि, ग्लोबल टैक्सटाइल हब बनाने का संकल्प

एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि नई टैक्सटाइल,गारमेंट पॉलिसी 2022 लाई गई है. 25% सब्सिडी देने का लक्ष्य पूरे प्रदेश में किया गया है. उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर में सिर्फ 15 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी.

डेस्क: सरकार का एमएसएमई (MSME) सेक्टर पर ध्यानाकर्षण ज्यादे है. आज एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ( Rakesh Sachan ) ने राजाधानी में प्रेस कांफ्रेंस की और कई बातों को लोगों के बीच रखा. मंत्री सचान ने कहा कि वस्त्र और परिधान उद्योग में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. वस्त्र-परिवर्धन का छठा सबसे बड़ा निर्यातक भारत है. उन्होंने कहा कि देश को ग्लोबल टैक्सटाइल हब बनाने का संकल्प हमने लिया है. इस क्षेत्र में 5 लाख रोजगार देने का संकल्प लिया गया है.

एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि नई टैक्सटाइल,गारमेंट पॉलिसी 2022 लाई गई है. 25% सब्सिडी देने का लक्ष्य पूरे प्रदेश में किया गया है. उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर में सिर्फ 15 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. सरकार द्वारा भूमि लागत में भी अनुदान देने की व्यवस्था की गई है. पूंजीगत उत्पादन में भी सब्सिडी प्रदान की जाएगी. प्लांट एवं मशीनरी हेतु ब्याज उत्पादन में छूट होगी.

राकेश सचान ने बताया कि वस्त्र इकाइयों को ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित छूट मिलेगी. रोजगार सृजन अनुदान में छूट दी जाएगी. निजी टेक्सटाइल पापों को भी अनुदान दिया जाएगा. गौरतलब है कि एमएसएमई क्षेत्र में सरकार रोजगार के विकल्प तलाश रही है. इसी को देखते हुए तमाम प्रयास किए जा रहे है. वही इस बात को लेकर मंत्री राकेश सचान ने कई बाते कहीं.

Related Articles

Back to top button