राशिद खान ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में बनाया खास रिकॉर्ड

राशिद खान ने T20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लिया है। वह T20 क्रिकेट में सबसे तेज 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं।

दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक अफगानिस्तान के राशिद खान नई उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। वह अपने देश के अलावा IPL सहित दुनिया भर की कई T20 लीग में खेलते हुए नजर आते हैं। वहीं, इन दिनों वह मेंस हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रहे हैं। जहां राशिद खान ने T20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लिया है। दरअसल, राशिद खान T20 क्रिकेट में सबसे तेज 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं।

राशिद खान का गढ़ा कीर्तिमान

राशिद खान T20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं। दरअसल, राशिद खान मेंस हंड्रेड टूर्नामेंट ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ दो विकेट लेकर यह कारनामा किया। आपको बता दें वह T20 क्रिकेट में सबसे तेज 600 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने कुल 441 मैचों की 438वीं पारी में यह कीर्तिमान गढ़ा है। वहीं, T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो हैं उन्होंने 578 मैचों की 543 पारियों में कुल 630 विकेट चटकाए हैं।

T20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • ड्वेन ब्रावो- 630 विकेट
  • राशिद खान- 600 विकेट
  • सुनील नारायण- 557 विकेट
  • इमरान ताहिर- 502 विकेट
  • शाकिब अल हसन- 492 विकेट

Related Articles

Back to top button