देवराज इंद्र पर भड़का लंकापति रावण, खूब सुनाई खरी-खोटी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…

वीडियो में रावण की वेशभूषा धारण किया हुआ शख्स इंद्र को खरी खोटी सुनाते और नसीहत देते हुए कहता है कि-"अगर रावण को क्रोध आ गया तो उसका भयंकर परिणाम होगा. वरना अपने मेघों को वरना अपने मेघों को इजाजत दे कि वो बरसना बंद कर दें. ताकी मेरी सफल मुहूर्त पर मौत हो सके." गुस्से से लाल लंकाधिपति रावण ने आगे फिर से इंद्र को ललकारा.

सोशल मीडिया पर लंकापति रावण से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रावण की वेशभूषा में एक शख्स देवराज इंद्र को ललकारते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का है जहां रामलीला में अभिनय के दौरान बारिश में खलल पड़ने से रावण का गुस्सा भड़क उठा और उसने देवराज इंद्र को खूब खरी-खोटी सूना डाली.

देवराज इंद्र पर गुस्से से तमतमाए रावण का यह वीडियो किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, बाराबंकी के बदोसराय कस्बे के रामलीला मैदान में राम कथा का मंचन हो रहा था. मंचन के दौरान जब राम-रावण युद्ध शुरू होने वाला था उसी दौरान भारी बारिश होने लगी, बस फिर क्या था. लंकापति रावण का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उसने इंद्र को चुनौती दे डाली.

वीडियो में रावण की वेशभूषा धारण किया हुआ शख्स इंद्र को खरी खोटी सुनाते और नसीहत देते हुए कहता है कि-“अगर रावण को क्रोध आ गया तो उसका भयंकर परिणाम होगा. वरना अपने मेघों को वरना अपने मेघों को इजाजत दे कि वो बरसना बंद कर दें. ताकी मेरी सफल मुहूर्त पर मौत हो सके.” गुस्से से लाल लंकाधिपति रावण ने आगे फिर से इंद्र को ललकारा.

वीडियो में वो आगे कहता है, “हमारी मृत्यु में अड़चन, हमारे जीवन में अड़चन, इन देवताओं ने जीना मरना दूभर कर दिया है.” बहरहाल, रामलीला मंचन के दौरान रावण के आगबबूला होने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और लोगों इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button