“का हो हमारा ही काट दिए?” पोस्टर विवाद पर बोले रवि किशन, भाजपा विधायक से हाथ जोड़कर क्या बोले सांसद रवि किशन

गोरखपुर : भोजपुरी स्टार और गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन एक बार फिर अपने बयान और अंदाज़ के कारण सुर्खियों में हैं। इस बार मामला है पोस्टर से फोटो गायब होने को लेकर हुए विवाद का, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला 6 जून को गोरखपुर के सूरजकुंड स्थित कल्याण मंडपम के उद्घाटन कार्यक्रम का है, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद रवि किशन, और ग्रामीण विधायक विपिन सिंह सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे। कार्यक्रम संपन्न हो गया, लेकिन असली ड्रामा तो इसके बाद शुरू हुआ।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद रवि किशन, विधायक विपिन सिंह से कहते नजर आ रहे हैं –
“आपके बैनर पर हमारा फोटो नहीं है… हर जगह हमारा फोटो काटे हैं, काहे काटे हैं?”
इतना कहकर रवि किशन हाथ जोड़ते हुए कहते हैं –
“हमें क्षमा कर दीजिए अगर कुछ हुआ हो तो।”

यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। लोग कह रहे हैं कि गोरखपुर की राजनीति में अब बैनर-पोस्टर भी सियासत करने लगे हैं।

कुछ यूजर्स ने इसे “सांसद बनाम विधायक की सियासी खींचतान” करार दिया है, तो कईयों ने रवि किशन की विनम्रता की तारीफ की। वहीं, कुछ आलोचकों का कहना है कि इस तरह की बातें सार्वजनिक मंच पर नहीं की जानी चाहिए।

बता दें, यह पहली बार नहीं है जब रवि किशन अपने बयानों या अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में आए हैं। इससे पहले भी वे श्मशान घाट उद्घाटन और पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों में अपनी बातें कहकर चर्चा में रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button