
बॉलीवुड अभिनेता व गोरखपुर सांसद रवि किशन अपकमिंग फिल्म लापता लेडीज के लीडिंग एक्टर रवि किशन फिल्म के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे. गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने फिल्म को नारी शक्ति पर आधारित बताया।रवि किशन ने बताया कि पिछले कुछ सालों में महिलाओं की बढ़ती भागेदारी को इस फिल्म में दर्शाया गया हैं. प्रधानमंत्री के संकल्प को इस फिल्म के माध्यम से परदे पर उतारा गया हैं.
गोरखपुर सांसद रवि किशन ने महिला सशक्तीकरण को लेकर बात कही है. उन्होनें कहा है कि आज महिलाओं को रोज़गार मिल रहा है आज महिलाएँ सशक्त हुई है. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के ज़रिये 10, लाख करोड़ से ज़्यादा का निवेश उतारा जा रहा है एक बीमारू राज्य से एक विकासशील राज्य बनाने का श्रेय पीएम मोदी और सीएम योगी को जाता है.
ऐसे में रवि किशन ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होनें निशाना साधते हुए कहा है कि आज विपक्ष का गठबंधन बचा ही कहां है. ये तितर बितर हो गया है और 2024 में 400 से ज़्यादा और उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर हम जीत दर्ज करने जा रहे हैं. रवि किशन ने राहुल गांधी और विपक्ष को अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन करने की सलाह दी है. रवि किशन का कहना राहुल गांधी कर्नाटक गए थे वहाँ पर पुलिस टाँगों तोड़ो यात्रा थी. राहुल गांधी जहां भी जा रहे हैं वहां पर कांग्रेस पिछड़ती जा रही है. इनकी यात्रा का कोई भी मतलब नहीं है. फ़िल्म सिटी बनाने की बात कही थी जिसका निर्माण बोनी कपूर करवा रहे हैं.









