सरकार ने दलित, पिछड़ों का किया अपमान… कांवड़ मार्ग पर नाम लिखने को लेकर राविदास मेहरोत्रा का बड़ा हमला

समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मल्होत्रा ने योगी सरकार के फैसलो को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंन प्रदेश सरकार के इस फैसले को गलत और जनविरोधी बताया है।

कांवड़ यात्रा मार्ग में दुकानों पर नेम प्लेट टांगने का योगी सरकार का फैसला विवादित होता जा रहा है। इस फैसले को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरती हुई नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मल्होत्रा ने योगी सरकार के फैसलो को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंन प्रदेश सरकार के इस फैसले को गलत और जनविरोधी बताया है।

दलित, पिछड़ों का किया अपमान

विधायक रविदास मल्होत्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस फैसले से दलित, पिछड़े वर्ग के लोगों की बिक्री खत्म हो गई है। वो अपने दुकानों को बंद करने पर मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने दलित, पिछड़ों का अपमान किया है। वहीं रविदास मल्होत्रा ने इस मुद्दे को लेकर 30 तारीख को विधानसभा में आवाज उठाने की बात कही है।

जनता कर रही विरोध

रविदास मल्होत्रा के मुताबिक कई सहयोगी पार्टियां उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के खिलाफ हैं। इसके अलावा सहयोगी दल के साथ साथ जनता भी इस फैसले का विरोध कर रही है। लेकिन सरकार द्वारा आदेश वापस नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब बल्ड बैंक में जनता खून देती है तो कैसे पता करेंगे। सरकार यह फैसला पूरी तरह गलत है।

Related Articles

Back to top button