भारतीय मिसाइलों से कांपा रावलपिंडी, स्टेडियम में हुआ धमाका, पाक फ़ौज बोली- बिजली गिरी है लेकिन आम पाकिस्तान ने ऐसे खोल दी पोल

पाकिस्तान आर्मी के हेडक्वार्टर वाले रावलपिंडी के स्टेडियम में जब भारतीय मिसाइलों का हमला हुआ तो एक आम पाकिस्तानी कैसे अपनी फौज और सरकार को लानत भेज रहा है।

रावलपिंडी के PSL स्टेडियम और GHQ के पास हुए भारतीय मिसाइल हमले ने पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया है, लेकिन इससे भी बड़ा झटका पाकिस्तान की जनता को तब लगा जब उनकी ही सरकार ने इस हमले को “बिजली गिरने की घटना” बताने की कोशिश की।

एक आम पाकिस्तानी नागरिक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गुस्से में कहता है – “स्टेडियम में बम फटे हैं, चारों ओर धुआं है, और ये फौज कह रही है बिजली गिरी है? गजब बेवकूफ बना रही है ये सरकार!”

भारत की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों ने पाकिस्तान के कई इलाकों को निशाना बनाया, जिससे पूरे देश में अफरा-तफरी फैल गई। लेकिन पाकिस्तानी सेना और सरकार की ओर से जारी बयानों में इसे मौसम की घटना बताने की कोशिश की गई।

अब हालात यह हैं कि पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर “#बिजलीगिरीथी” ट्रेंड कर रहा है और जनता अपनी ही सेना और हुकूमत पर सवाल खड़े कर रही है। भारत की सैन्य सटीकता और तकनीकी बढ़त ने एक बार फिर पाकिस्तान की तैयारियों और दावों की पोल खोल दी है।

पाकिस्तानी जनता खुलकर कह रही है – “इतने बम मारे हैं भारत ने कि अब हमारी फौज लेटी हुई है, और सरकार को बोलने की भी तमीज नहीं रही।”

GHQ के नजदीक इस हमले ने पाकिस्तान की सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली सैन्य व्यवस्था की कमजोरी उजागर कर दी है। यह हमला सिर्फ एक सैन्य चेतावनी नहीं, बल्कि पाकिस्तान की रक्षा नीति पर एक करारा तमाचा साबित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button