Lucknow: लखनऊ में मिलावट खोरों का महाआतंक, पकड़े गए 11 ब्रांडेड कंपनियों के नकली घी

कहीं आप भी नकली देशी घी तो नही खा रहे है… वो भी हाइड्रोजेनेटेड तेल और घटिया क्वाल्टी के वनस्पति से मिला हुआ….ये सवाल हम आपसे इसलिए पूछ....

Lucknow: कहीं आप भी नकली देशी घी तो नही खा रहे है… वो भी हाइड्रोजेनेटेड तेल और घटिया क्वाल्टी के वनस्पति से मिला हुआ….ये सवाल हम आपसे इसलिए पूछ रहे है क्योंकि फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने लखनऊ से 60 लाख का नकली देशी घी बरामद किया है. नकली घी खराब क्वालिटी के तेल जैसे वेजिटेबल तेल, पिघला हुआ बटर, डालडा, हाइड्रोजेनेटेड तेल और आलू को मिलाकर बनाया जा रहा था. यह नकली घी पूरे प्रदेश में सप्लाई किया जा रहा था.

बालाजी ट्रेडिंग कंपनी में छापेमारी

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आलमबाग की बालाजी ट्रेडिंग कंपनी में छापेमारी की गई. जिसमें 60 लाख रुपए का नकली घी पकड़ा गया. इसके अलावा 11 ब्रांडेड कंपनियों के घी बनाते सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया.. इन सब के पास 5 महीने से लाइसेंस नहीं था. दरअसल नकली घी बनाने व बेचने की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद फूड सेफ्टी विभाग ने कार्रवाई की..

Related Articles

Back to top button