
सरकारी अस्पतालों में अब आभा एप पोर्टल पर मरीजों के इलाज से जुड़ी जांच रिपोर्ट व बीमारी के इलाज का रिकॉर्ड दर्ज होगा। यह डेटा एनआईसी के सर्वर पर अपलोड होगा इसका फायदा यह होगा कि एक क्लिक पर मरीज के इलाज व दवाओं- जांच आदि का रिकॉर्ड डॉक्टर के सामने आ जाएगा।
देश के किसी भी मेडिकल संस्थान में जाने पर मरीज को सिर्फ अपनी फैसिलिटी आईडी बतानी होगी। इसकी मदद से मरीज के पिछले रिकॉर्ड आसानी से मिल जाएंगे। पहले चरण में लोकबंधु अस्पताल में यह सुविधा शुरू हुई है ।
अभी सिर्फ पैथोलॉजी से जुड़ी जांच का रिकॉर्ड हो रहा दर्ज। यह डाटा एनआईसी सर्वर पर दर्ज होगा, मरीज का डेटा आभा एप पर फीड करना होगा।









