उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट, 24 घंटे में कई सड़कें की गई बंद,मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि बारिश की वजह से लोगों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए.

उत्तराखंड- देश में इन दिनों मौसम का मिजाज बिल्कुल ही बदल गया है. अलग-अलग राज्यों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है. उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है. उत्तराखंड के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटो में 60 से ज्यादा सड़के बंद हो गई हैं. जबकि कई सड़कें जलमग्न हो गईं हैं. पहाड़ी राज्य में बारिश और कई स्थानों पर भूस्खलन से आम जनजीवन प्रभावित रहा जबकि बद्रीनाथ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रमुख सड़कों पर यातायात काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है.

पहाड़ी इलाकों को लेकर मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि बारिश की वजह से लोगों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए.

साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारी बारिश के दौरान नदी-नालों के आसपास जाने से बचने. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि अगर बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करें, अन्यथा सुरक्षित स्थान पर ही रहें, ताकि जान-माल का नुकसान ना हो.

बीते कई दिनों से प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बाद भूस्खलन के साथ-साथ नदी-नाले उफान पर हैं. अभी उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button