राज्यसभा में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर आप सांसद संजय सिंह करेंगे यह बड़ी मांग, लिखा पत्र !

इस संबंध में उन्होंने नोटिस में उल्लेखित किया है कि कश्मीरी पंडितों के दर्द को हरेक भारतीय नागरिक को जानने का हक है लिहाजा फिल्म को सबके लिए सुलभ उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब और दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाए।

आप सांसद संजय सिंह ने सोमवार को राज्य सभा में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर शून्य काल का नोटिस दिया। संजय सिंह ने नोटिस के जरिए द कश्मीर फाइल्स फिल्म को यूट्यूब और दूरदर्शन पर रिलीज करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने नोटिस में उल्लेखित किया है कि कश्मीरी पंडितों के दर्द को हरेक भारतीय नागरिक को जानने का हक है लिहाजा फिल्म को सबके लिए सुलभ उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब और दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाए।

उन्होंने नोटिस में आगे लिखा है कि कश्मीरी पंडितों को जिन परिस्थितियों और दुर्घटनाओं से जूझना पड़ा वह अकल्पनीय और वीभत्स है। इसलिए प्रत्येक हिन्दुस्तानी को कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हरेक घटना से रूबरू होने की जरुरत है। संजय सिंह ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को यूट्यूब और दूरदर्शन पर प्रसारित कराने को लेकर शून्य काल में बोलने की अनुमति मांगी है।

बता दें कि बीते दिनों आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बजट पेश करने पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपने भाषण में इस बात का जिक्र करते हुए BJP पर जबरदस्त हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि भाजपा ने बीते 8 सालों में कोई काम नहीं किया इसीलिए अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए फिल्म प्रमोशन का सहारा ले रही है।

उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म को टैक्सफ्री ना करा यूट्यूब पर डाल दें। लोगों के लिए फ्री-फ्री हो जाएगा। उनके इस कमेंट पर सदन में ठहाके लग रहे थे। बहरहाल, संजय सिंह ने शुन्य काल में द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर बोलने की अनुमति मांगी है।

Related Articles

Back to top button