
Desk : उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional State Constitution) 2024 का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में अडानी ग्रुप के निदेशक प्रणव अडानी ने अपने संबोधन में कहा कि भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत बीस जिलों में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का निवेश है. 56 प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया. आगे उन्होनें कहा की मध्य प्रदेश में 74 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होगा. एमपी में 17 हजार से ज्यादा लोगों को प्रणव अडानी ने रोजगार देने की बात कही. और एमपी में ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर में अनंत संभावनाएं है. अडानी ग्रुप प्रदेश में निवेश के लिए उत्साहित है. सड़क, सीमेंट और प्राकृतिक संसाधन,थर्मल पावर भी शामिल है.
बता दें कि उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional State Constitution) 2024 का आयोजन शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने किया. सीएम मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन में संबोधन किया. उन्होनें संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश को नम्बर 1 राज्य बनाएंगे. ऐसे में अडानी ग्रुप के निदेशक प्रणव अडानी (Pranab Adani) भी शामिल रहे.
ऐसे में प्रणव अडानी ने देश में विकास को लेकर कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी, पावर ट्रांसमिशन सेक्टर शामिल है. राज्य में हमारा इन्वेस्टमेंट 18 हजार करोड़ है. हमने ग्यारह हजार रोजगार के अवसर पैदा किए हैं. प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देंगे. हम प्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे. पांच हजार करोड़ से महाकाल एक्सप्रेस-वे बनेगा. उज्जैन से इंदौर, भोपाल तक महाकाल एक्सप्रेसवे बनेगा. संयुक्त क्षमता वाले दो सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगाएंगे. जिससे प्राकृतिक संसाधन में चार हजार करोड़ से अधिक निवेश करेंगे.