
उतर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए छठें चरण के मतदान को लेकर हलचल तेज नजर आ रही है। बड़े से लेकर बूढ़े सभी मई महीने के इस गर्मी को नजरअंदाज कर मतदान करने के लिए केंद्रों पर पहुँच रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार यानी 25 मई को दिल्ली में जारी मतदान के बीच कई बड़े-बड़े चेहरे भी नजर आए।
दरअसल, आज दिल्ली के एक पोलिंग सेंटर पर प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बच्चे रेहान राजीव वाड्रा और मिराया वाड्रा भी वोट डालने पहुंचे थे। इस दौरान पूरा वाड्रा परिवार एक साथ नजर आया। दोनों ही दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित अटल आदर्श स्कूल में वोटिंग करने पहुंचे थें। जहां प्रियंका की बेटी मिराया का मतदान फर्स्ट टाइम था। वहीं, पहले भी मतदान कर चुके मिराया के भाई रेहान वाड्रा ने मीडिया से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि, “ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में मेरी सभी युवाओं और हर वर्ग के मतदाताओं से अपील है कि, ” आप सभी लोग संविधान को बचाने के लिए मतदान जरूर करें। ये मतदान सकारात्मक बदलाव लाने के लिए करें।” उनके साथ पहली बार वोटिंग करने आई मिराया ने कहा कि, “वोट हम सभी को करना चाहिए। आप सभी बदलाव लाने के लिए वोट करें।”