प्रभारी मंत्री के रूप में रेखा आर्या पहुंची रामनगर, कल होनी है जिला योजना की बैठक

नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या आज रामनगर पहुंची। इस दौरान रामनगर पहुंचे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से रेखा आर्या का स्वागत किया।

नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या आज रामनगर पहुंची। इस दौरान रामनगर पहुंचे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से रेखा आर्या का स्वागत किया। वही मीडिया से रूबरू होते हुए प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कहां कि प्रभारी मंत्री के रूप में आज मैं जनपद नैनीताल के रामनगर पहुंची हूं, निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं में, संगठन में, पदाधिकारियों में, आमजन में और मातृशक्ति में जबरदस्त जोश है।

उन्होंने कहा कि मैं सब का आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने कहा कि यहां पर जिला योजना की बैठक है, जो कल दोपहर 11:00 बजे होनी हैं। जिला नैनीताल के विकास को हम सुनिश्चित कर पाए जिला योजना के माध्यम से या अन्य माध्यमों से भी, उसको हम सुनिश्चित करना जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नैनीताल का विकास संपूर्ण रूप से हो सके चाहे सड़क के संदर्भ में हो, विद्यालयों के संदर्भ में हो या शिक्षा के संदर्भ में हो।

उन्होंने कहा कि मैं बतौर प्रभारी मंत्री रूप में जो भी मुझसे बन पाएगा वह मैं करूंगी जिससे नैनीताल का विकास होगा। साथ ही धनगढ़ी में दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे बड़े बड़े गड्ढों के विषय में रेखा आर्य ने कहा है कि मैं जिलाधिकारी से तुरंत बात कर गड्ढों के विषय में बात करूंगी, यह इतना गंभीर विषय क्यों बना हुआ है, यह गड्ढे ठीक हो सके और लोगों को सुविधा मिल सके वह सुनिश्चित किया जाएगा।

वहीं पीपीपी मोड पर गए अस्पताल के लगातार लापरवाही के मामले प्रकाश में आने पर उन्होंने कहाँ कि स्वास्थ्य हमेशा हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, यह कहना कि हम सब कुछ ठीक कर चुके हैं, यह कहना सही नहीं होगा। अभी बहुत सारी चीजों में सुधार होना है। प्रभारी मंत्री में कहां कि ऐसे जो भी स्वास्थ को लेकर पहले भी प्रदेश में कही से भी लापरवाही के मामले आते है तो स्वास्थ्य विभाग ने उस पर कार्रवाई भी की है।

उन्होंने कहा कि अगर पीपीपी मोड के लापरवाही का मामला स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में है तो मैं भी और स्वास्थ्य मंत्री जी इस संदर्भ में जांच कर लापरवाही करने वाले अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पीपीपी मोड़ के अस्पताल पर कार्रवाई नहीं हुई है तो उस पर तुरंत कार्रवाई निश्चित रूप से कार्रवाई होगी और मैं स्वास्थ्य मंत्री से बात करूंगी।

Related Articles

Back to top button