सीएम केजरीवाल के लिए राहत भरी खबर, हाई कोर्ट ने मंजूर की यह मांग

राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से आज ही बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल, दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 8 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने वकीलों के साथ सीएम केजरीवाल की लीगल मीटिंग की मांग को मान ली है। इसको लेकर केजरीवाल की तरफ से हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई थी, जिस पर हाई कोर्ट ने अनुमति दे दी है। अब केजरीवाल वकीलों के साथ सप्ताह में दो बार अतिरिक्त मुलाकातें कर सकते हैं।

कोर्ट ने मंजूर की मांग

आपको बता दें इस मामले पर केजरीवाल ने निचली अदालत में याचिका लगाई थी, जिसे वहां खारिज कर दिया गया, लेकिन हाई कोर्ट की तरफ से उनकी मांग को मंजूरी मिल गई है। इस मामले में जस्टिस नीना बंसल सुनवाई कर रही थी। उन्होंने आदेश में कहा कि कुछ विशेष परिस्थितियों में विशेष उपाय की आवश्यकता होती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि निष्पक्ष सुनवाई के मौलिक अधिकार और प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व के तहत याचिकाकर्ता को एक सप्ताह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो अतिरिक्त मुलाकातें करने की इजाजत दी जानी चाहिए।

आज ही बढ़ी थी न्यायिक हिरासत

वहीं, दूसरी तरफ राउज एवेन्यू कोर्ट से आज ही बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल, दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 8 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और बीआरएस नेता के. कविता की भी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। इस दौरान इन दोनों नेताओं की भी न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button