SC से राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में राहत, प्रियंका गांधी और अखिलेश ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया

ट्वीट में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई है. लोकतंत्र, न्यायपालिका में लोगों की आस्था बढ़ी है. BJP की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज झुका है.

दिल्ली– राहुल गांधी मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बहुत बड़ी राहत मिली है.राहुल गांधी की सजा पर रोक लगी है. मोदी सरनेम मानहानि मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है.

राहुल गांधी मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के लोगों ने ट्वीट किया. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया.

अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई है. लोकतंत्र, न्यायपालिका में लोगों की आस्था बढ़ी है. BJP की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज झुका है.

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया. सुप्रीम कोर्ट को न्यायपूर्ण फैसले के लिए धन्यवाद दिया. बता दें कि प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा ‘सत्यमेव जयते’.

इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ट्वीट में कहा कि सत्य की ही जीत होती है.हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं.राहुल गांधी को राहत देने वाले फैसले का स्वागत है.

न्याय मिल गया है,लोकतंत्र की जीत हुई है.संविधान को बरकरार रखा गया है. भाजपा की साजिशपूर्ण प्रताड़ना उजागर हुई.

Related Articles

Back to top button