रिपोर्ट : अफगानिस्तान में बढ़ती तालिबान की क्रूरता, पश्चिमी देशों ने दी कड़ी चेतावनी…

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज होते ही हालात बेहद बुरे हो गए। वहा आम जनता में तालिबान के डर का खौफ लगातार बना रहता है। वहीं ह्यूमन राइट्स वॉच द्वारा जो खुलासे किए गए वे बेहद भयावह है। रिपोर्ट के अनुसार, तालिबानी लड़ाकों ने अफगानिस्तान में सत्ता में आने के बाद से 100 से अधिक पूर्व पुलिस और खुफिया अधिकारियों को या तो मार डाला है या जबरन गायब कर दिया है।

ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट के सामने आने के बाद पश्चिमी देशों ने तालिबान को आगाह किया है। पश्चिमी देश यूरोपीय संघ, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने कहा कि वे लगातार तालिबान के कार्यों पर अपनी नजर रखेंगे। पश्चिमी देशों ने कहा कि तालिबान की कथित कार्रवाई मानवाधिकार का गंभीर हनन है। इसकी जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए। पश्चिमी देशों ने कहा कि तालिबान को मानवाधिकार संगठन की इस रिपोर्ट पर जल्द से जल्द स्पष्टीकरण देना चाहिए। पश्चिमी देशों का यह बयान ह्यूमन राइट्स वॉच की 25 पेज की रिपोर्ट जारी करने के कुछ दिनों बाद आया है।

Related Articles

Back to top button