
लखनऊ. देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस बहुत ही उल्लास के साथ मना रहा है। कर्तव्य पथ पर भारत ने गणतंत्र दिवस परेड और झांकियो के जरिए दुनिया को अपनी सांस्कृतिक विरासत और सैन्य क्षमता की ताकत का प्रदर्शन किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री आवास पर झंडारोहण किया और प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर झंडारोहण किया। इस दौरान सीएम योगी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी। सीएम योगी ने कहा हमारा गणतंत्र श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों का पोषक है। इस अवसर पर अमर स्वाधीनता सेनानियों के सपनों का भारत बनाएं।
सीएम योगी ने आज विधानसभा पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 74वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान के साथ परेड समारोह कार्यक्रम की शुरुआत हुई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सलामी भी ली। परेड के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान झांकिया निकाल गई और स्कूल बच्चों ने शानदारी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत तमाम मंत्री मौजूद रहे।