
कौशाम्बी जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग से 13 छात्राएं बीमार हो गई। छात्राओं की हालत खराब देख कालेज में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी को सीएचसी चायल में भर्ती कराया गया जहा से 13 छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जिसमें 3 छात्राओं की तबीयत ठीक होने पर उन्हें घर वापस भेज दिया गया।
पिपरी थाना क्षेत्र के जानकीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का है जहा सुबह भोजन करने से 13 छात्राएं बीमार हो गई। सुबह सभी को नाश्ते में कचौड़ी एवं सब्जी के साथ दूध एवं केला भी दिया गया गया था। छात्राओं की तबीयत खराब होने पर शिक्षिकाओं के होश उड़ गए। जिला अस्पताल में डीएम एसपी बीएसए पहुंचकर छात्रों का हाल-चाल लिया।









