Result 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- काउंटिंग के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि काउंटिंग प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के लिए अधिकारियों को "सख्त निर्देश" दिए हैं.

Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटों की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे से ही जारी है. लोकसभा में 543 सदस्य हैं. हालांकि सूरत में बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध चुने जाने के बाद 542 सीटों के लिए काउंटिंग हो रही है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि काउंटिंग प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के लिए अधिकारियों को “सख्त निर्देश” दिए हैं.

लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. नियमों के मुताबिक, पोस्टल बैलटों की गिनती पहले की गई और ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में दर्ज वोटों की गिनती भी शुरु ही हो रही है.

Related Articles

Back to top button