
लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस अफसर की पत्नी के मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। इस दौरान हुए मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी भी है। पुलिस के मुताबिक रिटायर्ड आईएएस के घर में कोई और नहीं बल्कि उनके दोनों ड्राइवरों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
तीनों आरोपी-रवि, अखिलेश और रंजीत ने लूट के इरादे से देवेंद्र की पत्नी की हत्या की थी। इसके बाद घर में रखे 50 लाख की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए।
डीसीपी नॉर्थ, अभिजीत आर शंकर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से अखिलेश ने बताया कि ज्वैलरी को एक बैग में करके कुकरैल पुल की झाड़ियों में छुपा दिया था। पुलिस अखिलेश के साथ बैग बरामद करने के लिए गई थी। इसी दौरान अखिलेश ने बैग में रखे तमंचे से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें अखिलेश को चोट आई है। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या लूट के इरादे से की गई थी। आप को क्या लगता है कमेंट करके जरूर बताएं।









