इंजीनियरिंग कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर हुए साइबर ठगी का शिकार,शेयर बाजार में निवेश के बहाने 2 करोड़ की धोखाधड़ी

शेयर बाजार में निवेश के बहाने पहले रिटायर्ड प्रोफेसर को जाल में फंसाया गया और फिर उन्हें 2 करोड़ की धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा.

मेरठ– इन दिनों उत्तर प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. इस बार मेरठ के इंजीनियरिंग कॉलेज में रिटायर्ड प्रोफेसर को ठगी का शिकार बनाया गया है.
दरअसल,शेयर बाजार में निवेश के बहाने पहले रिटायर्ड प्रोफेसर को जाल में फंसाया गया और फिर उन्हें 2 करोड़ की धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा.

मामला कुछ इस तरह से है कि शातिर ठगों ने पहले उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा और फिर मुनाफे के शेयर के बारे में बताने लगे.बाद में तेजी से बढ़ते शेयरों में निवेश के नाम पर बार-बार पैसा लिया. चंद रोज में दो करोड़ का निवेश कराया उसके बाद बड़ी ही चालाकी से व्हाट्सएप बंद हो गया.

इतना ही नहीं प्रोफेसर का नंबर ब्लाक करके साइबर ठग गायब हो गये है.फिलहाल इस मामले में SSP से शिकायत की गई और केस दर्ज कराने के लिए जांच शुरु कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button