मैनपुरी में रिटायर्ड फौजी हुआ साइबर ठगी का शिकार, केवाईसी के नाम पर उड़ाए लाखों रुपए

रिटायर्ड फौजी जगजीत ने परेशान होकर साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसपी ऑफिस में शिकायत पत्र दिया है।

उत्तर प्रदेश में साइबर ठगों का आतंक जारी है। लगातार ठगों द्वारा लोगों के अकाउंट से पैसा निकाला जा रहा है। इसी बीच यूपी के मैनपुरी जिले में भी साइबर ठगों ने बड़ी साइबर ठगी को अंजाम दिया है। ठगों ने रिटायर्ड फौजी के खाते से लाखों रुपए के उड़ा दिए हैं। वहीं इस घटना के बाद पीड़ित रिटायर्ड फौजी ने एसपी एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई है।

केवाईसी के नाम पर हुई ठगी

रिटायर्ड फौजी जगजीत ने परेशान होकर साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसपी ऑफिस में शिकायत पत्र दिया है। पीड़ित ने शिकायत पत्र में लिखा कि 14 अक्टूबर की तारीख को दोपहर करी 12:30 बजे एक अज्ञात नंबर से वाट्सएप कॉल आया। इस दौरान उसने पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत कर्मचारी बनकर केवाईसी की मांग की। साथ ही जालसाज ने कहा कि केवाईसी न होने के कारण एटीएम को बंद कर दिया गया है। ऐसे में पीड़ित गुमराह होकर खातों की, एटीएम कार्ड की पूरी डिटेल और आधार नंबर की जानकारी दे दी। वहीं लगभग शाम पांच बजे के बैंक से मैसेज मिला। इस दौरान उसके खाते से 6 लाख 60 हजार रुपए और तीन लाख बीस हजार पांच सौ दो निकाल लिए गए।

पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार

दरअसल, पूरा मामला मैनपुरी जिले के थाना दन्नाहार के ग्राम देवमई की है। साइबर ठगों ने केवाईसी के नाम पर सेवानिवृत्त फौजी से ओटीपी की मांग की थी। जब पीड़ित ने ओटीपी बताई तो उसके खाते से रुपए निकाल लिए गए। वहीं जब बैंक ने पीड़ित को खाते में पैसे कम होने की जानकारी मिली तो उसे इस बात की जानकारी हुई। शिकायत पत्र के हवाले से पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है और जल्द से जल्द जालसाजों द्वारा हड़पी गई धनराशि को बरामद करने के अपील की है।

Related Articles

Back to top button