पीलीभीत के थाना बरखेड़ा में चिता से खोपड़ी गायब करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है । दरअसल तांत्रिक के इशारे पर तंत्र विद्या के लिए चिता से खोपड़ी गायब कर दी गई । आपको बता दे थाना बरखेड़ा क्षेत्र के परेवा अनूप गांव की रहने वाली चंद्रकली की अचानक मौत हो गई, गमगीन माहौल के बाद चंद्रकली के पति राम भरोसे लाल ने परिवार के साथ चंद्रकली का अंतिम संस्कार कर दिया ।लेकिन आरोप है अंतिम संस्कार घर लौटने के बाद रात के अंधेरे में परेवा अनूप गांव के खेम करन, सहित अन्य शमशान घाट पर में जलती चिता के पास पहुंचे गए और शमसान घाट पर ही चिता का पूजा पाठ शुरू कर दिया ।पूजा पाठ में तांत्रिक के इशारे पर तंत्र विद्या के लिए चिता के पास मिठाई, पूजा सामग्री, केले, शराब का पौआ सहित कई वस्तुएं रखी इसके बाद सिद्धि, तंत्र विद्या के लिए बाकायदा चिता के ऊपर चावल भी बनाए गए । आरोप है इसके बाद तंत्र विद्या के लिए चिता से खोपड़ी भी गायब कर दी । उधर परिजन जब चिता पर फूल बीनन गए तो शमशान घाट पर चिता के चारों तब सामग्री देख परिजनों के होश उड़ जिसके बाद छानबीन की गई तो पता चला की गांव के ही एक युवक को गांव के एक व्यक्ति ने खोपड़ी ले जाते देखा है । जिसके बाद परिवार के लोगों ने गांव के लोगों के खिलाफ पुलिस को थाने में तहरीर दी और कार्यवाही की मांग की ।
विधिवत की पूजा फिर पकाए चिता पर चावल
आरोप है कि गांव के खेम करन सहित कई लोग रात के अंधेरे में गए उधर चिता से खोपड़ी गायब की आशंका के बाद मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनो पक्षों को थाने बुलाया तो आरोप पक्ष से पत्रकारों ने पूरा मामला पूछा तो आरोपियों ने कैमरे पर खोपड़ी गायब करने के सारे राज खोल दिए । आरोपी रामदीन के भाई ने बताया कि पूर्व से ही शारीरिक कष्ट था तांत्रिक के कहने पर तंत्र विद्या के लिए रात के अंधेरे में गए और चिता के पास मिठाई सहित सामग्री से पूजा की और बाद में चिता के ऊपर चावल रखकर पकाए और तंत्र विद्या के लिए सिद्धि की । उधर मामले की बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद चिता से खोपड़ी गायब होने और चिता से छेड़छाड़ के राज खुल गए लेकिन पुलिस ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए थाने बुलाकर दोनो पक्षों का समझौता करा दिया है ।
प्रत्यक्ष दर्शी बोला हाथ में खोपड़ी ले जाते देखा साहब
उधर गांव के ही रहने वाले बबलू से बताया कि जब बह खेत देखने जा रहा था तभी रामधीन के साथ तीन लोग श्मशान घाट की तरफ ढलैया में कुछ लेकर जा रहे थे और कुछ देर बाद पूजा पाठ के बाद यह लोग हाथ से खोपड़ी पकड़कर ले जा रहे थे यह सब देखने के बाद जब घर आए तो चंद्र कली के परिजनों को बताया फिर सब शमशान घाट कर देखने गए थे ।
सीओ से लेकर थानेदार अंजाम, बाद में दोनों का कराया समझौता
उधर खोपड़ी गायब होने के मामले में जब बीसलपुर सीओ प्रतीक दहिया से जानकारी ली तो साहब अनभिज्ञता जताते हुए मामले से पल्ला झाड़ने नजर आए लेकिन जब सोशल मीडिया पर खोपड़ी गायब करने की ख़बर जैसी वायरल हुई तभी बरखेड़ा एसएचओ पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने ले आए इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्यवाही करने के बजाय थाने में ही दोनों का समझौता करा दिया इसके बाद सीओ से लेकर थानेदार की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध नजर आ रही है ।
रिपोर्ट- हरि पाल सिंह, पीलीभीत