यूएई के खिलाप ऋचा घोष ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी तीसरी भारतीय खिलाड़ी

ऋचा घोष T20I क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली तीसरी बल्लेबाज बन चुकी हैं।

महिला एशिया कप 2024 में यूएई के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो गई हैं। वह T20I क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली तीसरी बल्लेबाज बन चुकी हैं।

ऋचा घोष ने खेली तूफानी पारी

यूएई के खिलाफ ऋचा घोष ने तूफानी पारी खेलते हुए 26 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उन्होंने 29 गेंदों में 1 छक्के और 12 चौकों की मदद से कुल 66 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के बदौलत वह तीसरी भारतीय महिला बल्लेबाज बन चुकी हैं, जिन्होंने सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। इनके अलावा पहले नंबर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और दूसरे नंबर पर शेफाली वर्मा का नाम दर्ज है।

मंधाना ने ठोके इतने गेंदों पर अर्धशतक

सलामी बल्लेबाज स्मृति बल्लेबाज साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। इसके अलावा उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 25 गेंदों में भी अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं शेफाली वर्मा ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 गेंदों में अर्धशतक बनाया और दूसरी बार 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 गेंद पर अर्धशतक जड़ा।

T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी

  • सोफी डिवाइन- 18 गेंद
  • फोबे लिचफील्ड- 18 गेंद
  • स्मृति मंधाना- 24 गेंद

Related Articles

Back to top button