UP T20 League 2024: रिंकू सिंह को मेरठ की कमान तो भुवनेश्वर बने लखनऊ के कप्तान

UP T20 League 2024: यूपी में टी20 क्रिकेट लीग का धमाल बहुत जल्द देखने को मिलने वाला है। उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

UP T20 League 2024: यूपी में टी20 क्रिकेट लीग का धमाल बहुत जल्द देखने को मिलने वाला है। उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट के आगाज के लिए लखनऊ का इकाना स्टेडियम पूरी तरह तैयार है। बता दें कि 25 अगस्त को यहां पहला मुकाबला खेला जाएगा, सबसे पहले ओपनिंग सेरमनी का कार्यक्रम होगा, नामी गिरामी हस्तियों का जमावड़ा भी लगेगा। चलिए इसी के साथ आज ये जान लेते हैं किस खिलाड़ी को किस टीम का दारोमदार सौंपा गया है-

गोरखपुर लायंस- ध्रुव जुरेल (कप्तान), अभिषेक गोस्वामी, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ यादव, यश दयाल, सौरभ कुमार, अंकित चौधरी, यशु प्रधान, वैभव चौधरी, अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, आर्यन जुरेल, अब्दुल रहमान, हरदीप सिंह, रोहित द्विवेदी , अंश द्विवेदी, विनीत दुबे, कार्तिकेय सिंह

कानपुर सुपर स्टार्स- समीर रिज़वी (कप्तान), विनीत पंवार, मोहसिन खान, शोएब सिद्दीकी, शौर्य सिंह, आदर्श सिंह, आकिब खान, शुभम मिश्रा, नदीम, मोहम्मद आशियान, ऋषभ राजपूत, अंकुर मलिक, इंजमाम हुसैन, ओशो मोहन, कुलदीप कुमार, मुकेश कुमार, आसिफ अली, सुधांशु सोनकर

काशी रुद्र- करण शर्मा (कप्तान), शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, शिवम मावी, शिवम बंसल, जसमेर धनकड़, प्रिंस यादव, यशोवर्धन सिंह, अलमास शौकत, अर्णनव बलियान, वंश, सुनील कुमार, हर्ष पायल, अजय सिंह, घनश्याम उपाध्या। , मनीष सिंह सोलंकी, करण चौधरी, मोहम्मद शावाज़

लखनऊ फाल्कन्स- भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), प्रियम गर्ग, आराध्या यादव, हर्ष त्यागी, कृतज्ञ कुमार सिंह, समीर चौधरी, समर्थ सिंह, विप्रज निगम, अंकुर चौहान, प्रशांत चौधरी, कामिल खान, पार्थ पलावत, कीर्ति वर्धन उपाध्याय, शुभांग राज, अक्षु बाजवा, पर्व सिंह, आदित्य कुमार सिंह

मेरठ मावेरिक्स- रिंकू सिंह (कप्तान), माधव कौशिक, स्वास्तिक चिकारा, उवैश अहमद, ऋतुराज शर्मा, दिव्यांश जोशी, विजय कुमार, यश गर्ग, मोहम्मद जमशेद आलम, योगेन्द्र डोयला, दीपांशु यादव, अक्षय सैन, शुभांकर शुक्ला, रजत संसेरवाल, युवराज यादव, दिव्यांश राजपूत, जीशान अंसारी, शिवेन मल्होत्रा ​​

नोएडा सुपर किंग्स- नितीश राणा (कप्तान), प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, बॉबी यादव, मोहम्मद। शारिम, काव्या तेवतिया, पीयूष चावला, मो. अमान, नमन तिवारी, शानू सैनी, कुणाल त्यागी, कार्तिकेय यादव, अजय कुमार, विशाल पांडे, राहुल राजपाल, मानव सिंधु, राहुल राज, शिवम सारस्वत

Related Articles

Back to top button