तेल की कीमतों में उछाल, विपक्ष ने किया प्रहार, राहुल बोले- डीज़ल,पेट्रोल की क़ीमतों का विकास करेगी सरकार

करीब 4 माह बाद आज पेट्रोल और डीजल के दामों में इज़ाफ़ा हुआ. वही घरेलू गैस की कीमतों में भी 50 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है. बढे तेल और गैस की कीमतों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी महंगे हुए गैस और तेल को लेकर सरकार को घेरा है और ट्वीट करते हुए लिखा कि 'गैस, डीज़ल और पेट्रोल के दामों पर लगा लॉकडाउन हट गया है, अब सरकार लगातार क़ीमतों का विकास करेगी. महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वो कहेंगे थाली बजाओ.'

Desk: करीब 4 माह बाद आज पेट्रोल और डीजल के दामों में इज़ाफ़ा हुआ. वही घरेलू गैस की कीमतों में भी 50 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है. बढे़ तेल और गैस की कीमतों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी महंगे हुए गैस और तेल को लेकर सरकार को घेरा है और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘गैस, डीज़ल और पेट्रोल के दामों पर लगा लॉकडाउन हट गया है, अब सरकार लगातार क़ीमतों का विकास करेगी. महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वो कहेंगे थाली बजाओ.’


गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण कच्चे तेल के दामों जबरदस्त उछाल आया था, जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़त हो सकती है. आज तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोत्तरी की. वही घरेलू एलपीजी गैस की कीमतों में भी 50 रूपये का इज़ाफ़ा हुआ है.


बढ़ी कीमतों को लेकर आज राज्य सभा में भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद राजयसभा को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया. विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सरकार से महंगाई को लेकर सवाल किया और कहा कि जनता को सरकार का गिफ्ट है.

Related Articles

Back to top button