Rishabh Pant Accident: बुरी तरह जख्मी हुए ऋषभ पंत, उर्वशी रौतेला ने की दुआएँ

उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर हैशटैग उर्वशी रौतेला और #UR1 के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दुआ करती हूँ।

ऋषभ पंत की एक्सीडेंट की खबरों के बीच उर्वशी रौतेला के एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उर्वशी रौतेला ने बिना नाम लिए एक पोस्ट किया है जिसको लेकर उनके फैंस इस पोस्ट को ऋषभ पंत से जोड़ने में तनिक भी देरी नहीं की। उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर हैशटैग उर्वशी रौतेला और #UR1 के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दुआ करती हूँ।

ऋषभ पंत की मर्सिडीज-बेंज कार शुक्रवार सुबह उस समय एक बड़े हादसे का शिकार हो गई जब वह दिल्ली से घर लौट रहे थे। भारतीय विकेटकीपर की मर्सिडीज-बेंज जीएलसी हरियाणा के रुड़की के पास सड़क की रेलिंग से टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद लग्जरी SUV में आग लग गई। वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।

एसपी रुड़की ने ऋषभ पंत को लेकर जानकारी देते हुये कहा, सुबह 5 बजे की घटना हैं जब क्रिकेटर ऋषभ पंत का आसिडेंट हो गया। वे दिल्ली से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान उनकी आंख लग गई। जिसके बाद कार के डिवाइडर से टकराने से वे बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें देहरादूर के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। अभी डॉक्टरों ने उनकी हालत को स्थिर बताया हैं।

Related Articles

Back to top button