भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। ऋषभ ने भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
पंत ने खेली अर्धशतकीय पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने शुभमन गिल के साथ बेहतरीन साझेदारी निभाई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बीच 114 गेंदों के बीच 96 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच ऋषभ ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं पंत ने 59 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 60 रन बनाए। इस पारी के बदौलत वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज था, जोकि इसी साल 41 गेंदों पर लगाई थी।
NZ के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
ऋषभ पंत- 36 गेंद- मुंबई, 2024
यशस्वी जायसवाल- 41 गेंद- पुणे, 2024
हरभजन सिंह- 42 गेंद- हैदराबाद, 2010
सरफराज खान- 42 गेंद- बेंगलुरू, 2024
दुनिया में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी
गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों में भी ऋषभ पंत का नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में 28 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। वहीं दुनिया में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक का नाम शामिल है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2014 में आबू धाबी में लगाया था।