
इन दिनों गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सूरज निकलते ही धरती पर आग के गोले बरसने लगते है। अम्बेडकरनगर में भी भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है। गर्मी से हालात यह है कि रात में भी लोगों को गर्मी से निजात नही मिल पा रही है। क्योंकि गर्मी इतनी है कि घर पर लगे पंखे और कूलर भी गर्मी से राहत दिलाने में दगा दे रहे है।
गर्मी का सितम ही कुछ ऐसा है कि जिन्हें बेहद जरूरी काम है वही बाहर निकल रहे है। जहां एक तरफ भीषण गर्मी की वजह से सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है तो वहीं सड़को की तपिश ने लोगों को छांव ढूढने पर मजबूर कर दिया है। हालात यह है कि प्यास से लोगों के हलक सूख जा रहे हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग शीतल पेय, नारियल पानी और मौसमी फलों का सेवन कर रहे है और ऐसे में लोगों की जेब पर भी गर्मी का असर पड़ रहा है।
चिकित्सक भी लोगों को सलाह दे रहे है कि शरीर मे पानी की कमी बिल्कुल न होने पाए। धूप में बाहर निकले तो पूरा एहतियात बरतें नही तो डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक का भी खतरा हो सकता है। वही मौसम विभाग की मानें तो पारे में अभी उतार चढ़ाव जारी रहेगा। कुल मिलाकर लोगों को अभी इस भीषण गर्मी से निजात मिलने वाली नही है।