76 साल के हुए आरजेडी प्रमुख लालू यादव,बेटे तेजस्वी ने दी बधाई….इस तरीके से मनाया जश्न !

लालू यादव का आज जन्मदिन है. आज यानी 11 जून को लालू यादव 76वां जन्मदिन मना रहे है.

पटना- बिहार की राजनीति में अपने समय के चमाकता सितारा रहे लालू यादव का आज जन्मदिन है. आज यानी 11 जून को लालू यादव 76वां जन्मदिन मना रहे है.चाहे लालू के सियासी सफर की बात हो या फिर उनके अनोखे बयानों की.हमेशा लालू यादव ने दिग्गज नेता के रुप में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है.देश और प्रदेश की सियासत में लालू यादव का बहुत अहम योगदान रहा है. कई बार तो उनके विरोधी भी लालू के फैसले को लेकर अचंभित हो जाया करते थे.

लालू यादव ने देर रात अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर केक काटा. लालू यादव की बेटी ने जन्मदिन के जश्न से जुड़ी कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया.लालू के जन्मदिन पर उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी अपने ट्वीट में लिखा कि-देश और विदेश में बिहार का नाम रोशन करने वाले प्रेरणा दायक लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई.  

पहले गरीबी और फिर राजनीति…!    

बता दें कि लालू यादव का बचपन बड़ा ही कठिनाओं से बीता.लालू ने अपने बचपन में बहुत संघर्ष किया. लालू यादव पर लिखी गई एक किताब में भी इस बात काफी जिक्र किया गया है.वहीं लालू ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत यूनिवर्सिटी से ही कर दी थी.दरअसल,पटना यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन के वो महासचिव रहे. और यहीं से अपने सियासी सफर की पहली सीढ़ी पर कदम रखा. इसके बाद वो 1973 में वे पटना यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष बने.

Related Articles

Back to top button