लालू-नीतीश के खिलाफ टिप्पणी करने वाले RJD MLC की सदस्यता रद्द

Bihar News: आरजेडी सचेतक सुनील कुमार सिंह ने सभापति को पत्र लिख रामबली की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी।

लालू यादव और नीतीश कुमार के विरुद्ध टिप्पणी करने वाले आरजेडी एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी बिहार विधान परिषद से अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं। यह फैसला आज यानी मंगलवार  को आया। आरजेडी सचेतक सुनील कुमार सिंह ने सभापति को पत्र लिख रामबली की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। इसपर विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने अपना फैसला सुना दिया है।

ये है पूरा मामला?

सुनील कुमार सिंह ने याचिका में रामबली सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, राष्ट्रीय जनता दल का सदस्य रहते हुए उन्होंने RJD विधानमंडल दल के नेता पर मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव भी दारू पीते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि, पार्टी के नीति के खिलाफ उन्होंने अति पिछड़ा समाज खंडित करने के उद्देश्य से तेली, चौरसिया और दांगी जाति को मूल अति पिछड़ा श्रेणी से अलग करने से संबंधित बैनर पोस्टर लगाकर पदयात्रा और सम्मेलन किया। इस कार्यक्रम में न तो पार्टी का चुनाव चिन्ह और न ही पोस्टर, झंडा लगाए। उन्होंने जाति आधारित जनगणना पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना में घालमेल किया। 

 

Related Articles

Back to top button