रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग लगातार बढ़ती जा रही है। और रूस यूक्रेन में लगातार तबाही मचा रहा है। वहीं तमाम देश इस युद्ध को रोकने की कोशिशों में लगे हुए है। वहीं इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के घर के बाहर एक रॉकेट का टुकड़ा गिरा पड़ा मिला है।
जिसे राष्ट्रपति जेलेंस्की पर हमला बताया जा रहा है। अब इस रॉकेट के टुकड़े को लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुद कहा है कि इसका निशाना चूक गया। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट मे दावा किया जा रहा है कि रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की हत्या की तीन बार कोशिश की है।
लेकिन वह हर बार नाकाम रहा। वहीं इससे पहले भी कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया था कि रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में 400 आतंकी भेजे है। जो राष्ट्रपति जेलेंस्की की हत्या करने की कोशिश कर रहें है। लेकिन राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह देश छोड़कर नहीं जाएंगे।