
खेल डेस्क- भारत में टेनिस फैन्स के लिए खुशी की खबर आई. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. बीते दिन दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई पाटर्नर मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया.
27 जनवरी को मेलबर्न पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में इटली की जोड़ी को मिलकर दोनों ने मात दी.वहीं पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी, 43 साल के रोहन बोपन्ना की ऐतिहासिक जीत पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि वे रोहन की जीत से खुश हैं.
बता दें कि सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने काफी अरसे तक साथ में टेनिस खेला है. टेनिस के दोनों दिग्गजों ने साथ मिलकर कई मिक्स्ड डबल्स खिताब जीते. सानिया मिर्जा ने रोहन की जीत के बाद सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में स्टोरी पर रोहन के साथ की एक तस्वीर शेयर की है.