
लखनऊ विश्वविद्यालय से आज मंगलवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ विवि में छात्रों के 2 गुटों का जमकर बवाल हो गया है। यह बवाल रोहित वेमुला की पुण्यतिथि को लेकर हुआ है, जिसके बाद विश्वविद्यालय का माहौल गरमा गया है। हंगामे के देखते हुए पूरी विश्वविद्यालय परिसर को छावनी में बदल दिया गया है। हंगामें के बाद दोनों गुट के छात्र एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं और विश्वविद्यालय परिसर को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
रोहित वेमुला की पुण्यतिथि पर लखनऊ विश्वविद्यालय में आइसा के छात्रों द्वारा एक सभा का आयोजन किया जाना था। जिसको लेकर आइसा गुट के छात्र और एबीवीपी गुट के छात्रों में झड़प हो गई। यह झड़प देखते ही देखते बहुत तेज हो गई। छात्रों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर को पुलिस ने पूरी तरफ से अपने कब्जे में ले लिया और आला अधिकारीयों द्वारा दोनों गुट के छात्रों को समझाने और उनकी समस्याओं का निराकण कर दोनों गुटों के लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। एलयू प्रॉक्टर मौके पर मौजूद होकर छात्रों को समझाने में जुट गए।
लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों का बवाल हंगामा देखने को मिला। रोहित वेमुला की पुण्यतिथि को लेकर एबीवीपी और आइसा के छात्र आमने-सामने आ गए। ABVP और आइसा कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हुई। लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस में पुलिस ने घुसकर स्थिति को नियंत्रण में किया। एलयू कैंपस में पुलिस और छात्रों के बीच भी तनाव देखने को मिला। लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ बिल्डिंग के पास एबीवीपी और आयशा के छात्र आमने-सामने हो गए।









