
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ गई है। दरअसल, गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई की गई, जिसमें उन्हें एक बार फिर झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 20 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए
कथित आबकारी घोटाले में सीएम केजरीवाल को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान एक बार फिर उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। वहीं, इससे पहले सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट से भी उन्हें निराशा हाथ लगी थी। दरअसल, उन्होंने सीबीआई की गिरफ्तारी को लेकर हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर सुनवाई के दौरान उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद हाई कोर्ट ने उन्हें निचली अदालत में जाने का आदेश दिया गया था।
26 जून को CBI ने किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने आबकारी घोटाले में 26 जून को हिरासत में लिया था। इससे पहले वह प्रवर्तन निदेशालय की न्यायिक हिरासत में थे। हालांकि ED मामले में सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी। लेकिन सीबीआई मामले में उन्हें जमानत नहीं मिल पा रही है।









