लखनऊ को 1883 करोड़ रुपए की सौगात, सीएम योगी बोले- “हर नागरिक को मिल रही सुरक्षा, प्रदेश में विकास को मिली गति”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ को एक बड़ी सौगात दी. राजधानी लखनऊ को सीएम ने 1883 करोड़ रुपए की बड़ी सौगात दी इसी के साथ सीएम ने 212 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया.

डिजिटल डेस्क: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ को एक बड़ी सौगात दी. राजधानी लखनऊ को सीएम ने 1883 करोड़ रुपए की बड़ी सौगात दी इसी के साथ सीएम ने 212 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया. जारी किए गए इस धन से इन परियोजनाओ का निर्माण किया जाएगा. राजधानी में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने इन तमाम योजनाओं की सौगात लोगो को दी.

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि हर घर को गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. जिससे आम जीवन में कई बदलाव आ रहे है. सीएम ने प्रदेश में सुधरी बिजली व्यवस्था को लेकर कहा कि 2017 से पहले बिजली नहीं आती थी. आज शहरों स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं जिससे बाजार सड़क रौशन है.

सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार में अब नए उत्तर प्रदेश की बात हो रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है. गांव और शहरों को स्मार्ट बनाया जा रहा है. बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दे रहे हैं. प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा मिल रही है. आपको बता दें कि आज सीएम योगी राजधानी में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में बोल रहे थे.

Related Articles

Back to top button