4 दिवसीय गोरखपुर दौरे पर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, जानिए क्या है मीटिंग की अहमियत

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शाम चार बजे 50 से अधिक मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। लेकिन उससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत जो 4 दिवसीय गोरखपुर दौरे पर है। उन्होंने कल देर शाम गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शाम चार बजे 50 से अधिक मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे।  लेकिन उससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत जो 4 दिवसीय गोरखपुर दौरे पर है। उन्होंने कल देर शाम गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

और बताया जा रहा है कि दोनों के बीच यह मुलाकात तकरीबन 40 मिनट तक चली। इसी दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को 25 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया। वहीं शपथ से पहले दोनो की इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मिली जानकरी के मुताबिक योगी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में करीब 50 हज़ार से अधिक लोग भी उपस्थित होंगे जिनको पिछली सरकार में सरकारी योजनाओ का लाभ मिला है।  वहीं बताया जा रहा है कि इस शपथ समारोह के लिए मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा मायावती,सोनिया गांधी,प्रियंका गांधी को भी निमंत्रण भेजा जाएगा। वहीं इस शपथ समारोह के लिए कई और विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा ।

https://youtu.be/sRzYAV7ZDxM

Related Articles

Back to top button