
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ दौरे पर हैं। वह अवध प्रांत के पदाधिकारियों के साथ भारती भवन में बैठक करेंगे, जिसमें संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर मंथन होगा। इसके अलावा, पुराने पदाधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी। मोहन भागवत का लखनऊ प्रवास करीब 12 घंटे का होगा।
बैठक के बाद संघ प्रमुख लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे, जहां वह कबीरधाम में राष्ट्रीय संत असंग देव महाराज से आशीर्वाद लेंगे।
लखनऊ में बीजेपी और संघ की बैठक
लखनऊ में आज सुबह 10 बजे निरालानगर में संघ और बीजेपी के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल और पूर्वी यूपी के क्षेत्र प्रचारक अनिल जी भी शामिल होंगे। इसके अलावा यूपी बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
लखीमपुर में कबीरधाम कार्यक्रम
लखीमपुर खीरी में संघ प्रमुख मोहन भागवत का आज दोपहर 12 बजे कबीरधाम के सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने का कार्यक्रम है। गोला के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम में इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।