
RSS Press Conference: बेंगलुरु में 23 मार्च राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का समापन हो गया। इस मौके पर बोलते हुए RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने मीडिया के साथ हाल-फिलहाल के कुछ मुद्दों पर अपनी बात रखी और पत्रकारों के सावालों के जवाब भी दिए।
भारत विरोधी नहीं बन सकते आइकॉन
दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, “भारत के जो विरोधी रहे हैं, उन्हें आईकॉन नहीं बनाया जा सकता। गंगा-जमुनी तहजीब की बात करने वाले लोग औरंगजेब के भाई दारा शिकोह को क्यों नहीं याद करते? दिल्ली में औरंगजेब रोड को अब्दुल कलाम रोड में बदलने का एक उद्देश्य है। हमारी संस्कृति की बात करने वालों को हमें फॉलो करना चाहिए।”
BJP अध्य़क्ष को लेक क्या बोले होसबोले
RSS सरकार्यवाह ने कहा, “बीजेपी अध्यक्ष के लिए हम किसी प्रचारक को भेजने की मंशा नहीं रखते। सभी संगठन स्वतंत्र हैं और अपनी प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष चुनाव करने के लिए स्वतंत्र हैं। इस मामले में हमसे पूछने की जरूरत नहीं है।”
जातिगत जनगणना
त्तात्रेय होसबोले ने कहा, “हमारे समाज में जाति-बिरादरी के हिसाब से आपस में झगड़े नहीं होने चाहिए। जब कोई खिलाड़ी स्पोर्ट्स में मेडल जीतता है या कोई सैनिक बॉर्डर पर शहीद होता है तो हम उसका धर्म-जाति नहीं देखते। हमें उन पर गर्व होता है। यही सद्भावना है।”
अवैध घुसपैठ
अवैध घुसपैठ को लेकर होसबोले ने कहा- “जब भी अवैध घुसपैठ होती है, तो यह सरकार की जिम्मेदारी है कि इसे रोकने के लिए कदम उठाए। चाहे वह बांग्लादेश से हो या किसी अन्य स्थान से, हम हमेशा कहते आए हैं कि इसे रोकना चाहिए।”