बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने सोमवार को अपनी नई फिल्म ‘रनवे 34’ का ट्रेलर जारी किया। ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए अजय देवगन ने लिखा, “हर सेकेंड मायने रखता है। हम टेक-ऑफ के लिए तैयार हैं” बता दे कि इस फिल्म में अजय देवगन के आलवा अमिताभ बच्चन भी है।
वहीं फिल्म में बोमन ईरानी, रकुल प्रीत सिंह, अंगिरा धर, आकांक्षा सिंह और अजय नागर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में जहां अमिताभ बच्चन एक सरकारी अधिकारी की भूमिका निभाते दिखेंगे। जबकि अजय देवगन फिल्म में एक पायलट बने है। बता दे कि यह फिल्म इस ईद पर रिलीज होगी ।
ट्रेलर में, अजय देवगन द्वारा उड़ाया गया विमान, जो एक नियम-तोड़ने वाले पायलट की भूमिका निभाता है, अपनी को-पायलट रकुल के साथ एक तूफान और दुर्घटनाओं के बीच फस जाता है। वहीं अमिताभ बच्चन, जो दृढ़ जांच अधिकारी की भूमिका निभाते हैं, दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू करते हैं।