
Salman Khan के बहनोई आयुष शर्मा की आगामी फिल्म रूस्लान को लेकर लंबे समय से सुर्खियां तेज हैं. फिल्म अंतिम से फैंस का दिल जीतने वाले कलाकार आयुष शर्मा आने वाले समय में फिल्म ‘रुस्लान’ में दिखाई देंगे. अब आयुष शर्मा की इस मूवी को लेकर अपडेट सामने आया है. आज इस फिल्म का लेटेस्ट प्री टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसमें आयुष शर्मा दमदार एक्शन मोड से हर किसी का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं.
सलमान खान के साथ फिल्म अंतिम में जिस तरह से आयुष शर्मा ने अपना टैलेंट दिखाया उससे हर कोई उनका दिवाना हो गया है। उसके बाद फैंस उन्हे और भी फिल्मों में दिखना चाहते थे ,ऐसे में फैंस की एक्साईटमेंट दोगुनी करने के लिए मेकर्स ने आयुष शर्मा की फिल्म रूस्लान का टीजर रिलीज कर दिया है।
आयुष के चाहने वालों को ‘रुस्लान’ में उनका एक धांसू अवतार देखने को मिलेगा इसका अन्दाजा उनके फिल्म के इस प्री टीजर के जरिए आसानी से लगाया जा सकता हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो ‘रुस्लान’ का ये लेटेस्ट टीजर बेहद शानदार है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ये फिल्म 26 अप्रैल 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी. इस मूवी में आयुष शर्मा के साथ एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा और एक्टर जगपति बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।








