Russia Ukraine War: यूक्रेन में कुचल दी गई मासूमियत, रूस के हमलों में 143 बच्चों ने तोड़ा दम, 216 घायल…

पिछले लंबे समय से रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग खत्म होने का नाम नही ले रही है। इस युद्ध को शुरू हुए करीब एक महीना बीत गया। जारी युद्ध में यूक्रेन पूरी तरह तबाह हो गया है। यूक्रेन के कई शहर रूस की बमबारी और मिसाइल हमलों से तहस-नहस हो चुके हैं। सैकड़ों आम नागरिक भी युद्ध का शिकार बने हैं, इनमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं। यूक्रेन के लोकपाल के मुताबिक जब से यूक्रेन और रूस के बीच पूर्णकालिक युद्ध शुरू हुआ है, तब से अब तक 143 बच्चे मारे जा चुके हैं और 216 घायल हैं। उनके मुताबिक असल आंकड़ा इससे काफी ज्यादा हो सकता है क्योंकि तेज लड़ाई के कारण कई शहरों में यूक्रेन के अधिकारी पहुंच ही नहीं पाए हैं।

रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि, तुर्की और रूस के बीच होने वाली वार्ता में ‘यूक्रेन की संप्रभुता और भूभागीय अखंडता’ मुख्य मुद्दा होगा। जेलेंस्की ने कहा ‘हम वास्तव में, बिना किसी विलंब के, शांति चाहते हैं। तुर्की में आमने-सामने होने जा रही बातचीत एक अवसर है और जरूरत भी। यह बुरा नहीं है। आइये, देखें कि परिणाम क्या मिलते हैं।’ उन्होंने कहा ‘मैं दूसरे देशों की संसद से लगातार अपील करूंगा और उन्हें घेरेबंदी वाले मारियुपोल जैसे शहरों के भयावह हालात की याद दिलाऊंगा।’ यूक्रेन के सशस्त्र बलों को धन्यवाद देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि कब्जाए जा चुके शहरों को वे वापस ले रहे हैं और ‘कुछ हिस्सों में तो वे आगे भी बढ़ रहे हैं। यह अत्यंत सराहनीय है।’

Related Articles

Back to top button
Live TV