रूस-यूक्रेन युद्ध में 578 यूक्रेनी नागरीको की मौत, 1,000 से अधिक लोग हुए घायल- UN

रूस-यूक्रेन में युद्ध छड़ने के बाद से सैकड़ों मासूमों ने अपनी जान गवाई है। यूएनएचसीएचआर के आकड़ो के अनुसार, यूक्रेन में करीब 578 नागरिको की जान गई है। वही, इस युद्ध में हजारों लोग बुरी तरह घायल हो गए है। एनएचसीएचआर ने शनिवार को कहा कि मारे गये लोगों में 42 बच्चे भी शामिल हैं।

वही इस युद्ध में यूक्रेन के 1300 से अधिक सैनिक मारे गए है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से लड़ाई में लगभग 1,300 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। जेलेंस्की ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर रूस को यूक्रेन की राजधानी पर कब्जा जमाना है तो उसे रिहायशी क्षेत्रों समेत अन्य जगहों पर लगातार बमबारी करनी और नागरिकों को हत्या करनी पड़ेगी।

जेलेंस्की ने कहा, ‘‘अगर यही उनका लक्ष्य है, तो उन्हें आने दें।’’ राष्ट्रपति ने कहा कि अगर वे रिहायशी क्षेत्रों समेत चुनिंदा जगहों पर बमबारी करनी जारी रखते हैं और पूरे क्षेत्र की ऐतिहासिक स्मृति को मिटा देते हैं, तो वे कीव में दाखिल हो सकते हैं।’’

Related Articles

Back to top button