यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को मास्को के साथ व्यापक शांति वार्ता का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर शांति बहाल नहीं होती है और युद्ध अधिक चलता है तो इस दौरान हुए नुकसान से उबरने के लिए रूस को कई पीढ़ियां लग जाएंगी। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन ने हमेशा शांति के लिए समाधान का पक्ष लिया है और बिना किसी देरी के शांति और सुरक्षा पर सार्थक और ईमानदार बातचीत चाहता है।
इस बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि उसकी सुपरसोनिक मिसाइल ने पश्चिमी यूक्रेन में स्थित गोले-बारूद के गोदामों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। बयान में इस पक्ष को अधिक मजबूत करते हुए कहा गया है कि रूस ने यूक्रेन में पहली बार अपनी नवीनतम किंजल हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल करते हुए देश के पश्चिमी हिस्से में स्थित एक हथियार भंडारण स्थल को नष्ट करने के लिए किया है।
रूस और यूक्रेन के बीच 22 दिनों से अधिक जारी भयंकर युद्ध का परिणाम वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी गंभीर रूप से पड़ता दिख रहा है। वैश्विक बाजार मंदी के कगार पर पहुंच गया है। दोनों देशों के बीच जारी युद्ध में खासकर यूक्रेन में भारी जानमाल की हानि हुई है। यूक्रेन के शहर तबाह हो चुके हैं। चारों तरफ शहर का मंजर एक खंडहर के रूप का है जिसे युद्ध की विभीषिका में झोंक दिया गया है।