रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग खत्म होने का नाम नही ले रही। इस बीच के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का ने एक भावुक ओपेन लेटर लिखा, जिसमें उन्होने क्रेमलिन की ओर से बच्चों सहित नगरिकों की सामूहिक हत्या की निंदा की। उन्होंने रूस के हमले को लेकर वैश्विक मीडिया को एक भावुक खुला पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए हमले पर भरोसा करना असंभव था।
यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ने पत्र में हमले वाले दिन का जिक्र करते हुए कहा, “24 फरवरी को हम सभी रूस के हमले के साथ जाग गए। टैंकों ने यूक्रेन की सीमा को पार किया। विमानों ने हमारे हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया। मिसाइलों ने हमारे शहरों को घेर लिया. रूस इसे ‘विशेष अभियान’ कहता है, जबकि असल में ये यूक्रेनी नागरिकों की हत्या है।”
यूक्रेन में मारे गए मासूम बच्चो का जिक्र करते हुए ओलेना जेलेंस्का ने लिखा, “आठ साल की एलिस, ओखतिरका (Okhtyrka) की सड़कों पर मर गई, जबकि उसके दादा ने उसे बचाने की कोशिश की. इसी प्रकार कीव की पोलीना अपने माता-पिता के साथ गोलीबारी में मर गई।” उन्होंने आगे लिखा है, “14 साल के आर्सेनी के सिर में मलबे से चोट लगी और फिर उसकी मौत हो गई क्योंकि आग ज्यादा फैलने के कारण समय पर उसे एम्बुलेंस नहीं मिल सकी।”