
सीतापुर; जिले के सिधौली नगर में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया. यहां हिंदू लड़के मनीष के प्रेम में वशीभूत मुस्लिम लड़की सबीना शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपनाकर प्रीति बन गई. जब सबीना और मनीष के प्रेम की भनक विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने दोनों की रजामंदी के बाद मंदिर में शादी करा दी.
सीतापुर- मुस्लिम लड़की ने हिन्दू रीति रिवाज से की शादी,सबीना और गौतम दोनों एक दूसरे से करते थे प्रेम,विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने कराई दोनों की शादी,बिसवां के कारीपुर की रहने वाली सबीना बनी प्रीती,सिद्धेश्वर मंदिर में दोनों का विवाह हुआ.#Sitapur pic.twitter.com/un0pEE8680
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 27, 2023
दरअसल, पूरा मामला सीतापुर जिले के बिसवां तहसील क्षेत्र के एक गांव का है. यहां की निवासी सबीना और मनीष के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन सामाजिक ताने-बाने के डर से दोनों की शादी नहीं हो पा रही थी. जब यह जानकारी इलाके के विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के नेताओं को मिली तो उन्होंने प्रेमी जोड़े से बात की. युवक-युवती दोनों के हामी भरने के बाद हिंदू रीति-रिवाज से सिधौली के सिद्धेश्वर मंदिर में शादी करा दी गई.