सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च : करोड़ों निवेशकों के अंदर जगी उम्मीद, फंसा पैसा वापस पाने में लगेगा इतना वक्त

बहुत सारे लोगों ने सहारा में अपनी मेहनत की कमाई को जमा कराया था.इस उम्मीद में एक दिन कंपनी उनके लिए सहारा बन जाएगी.

डिजिटल डेस्क- एक वक्त था जब लोग सबसे ज्यादा सहारा कंपनी में निवेश किया करते है. जैसे-जैसे कंपनी में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ती गई थी.ठीक उसी तरीके से कंपनी ज्यादा हाईलाइट होने लगी थी.

बहुत सारे लोगों ने सहारा में अपनी मेहनत की कमाई को जमा कराया था.इस उम्मीद में एक दिन कंपनी उनके लिए सहारा बन जाएगी. लेकिन हुआ था इसका उल्टा ही कंपनी अपने नाम की तरह लोगों को सहारा नहीं दिया.मुसीबत में बेसहारा कर दिया था.

खैर अब सहारा सहकारी समितियों में निवेश करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया है. इस पोर्टल के लॉन्च होने से जिन लोगों के पैसे फंसे हुए थे. उनके पैसे लौटने की उम्मीद जगी है. बता दें कि इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के जरिए सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों के बैंक खाते में पैसे वापस चले जाएंगे. सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से डूबे हुए थे, उसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च करने के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है. करोड़ों निवेशकों को पोर्टल के जरिए उनके बैंक खातों में पूरी राशि लौटाई जाएगी.

अमित शाह ने कहा कि शुरुआती दौरे में कुल मिलाकर ऐसे 4 करोड़ से ज्यादा निवेशक है.जिन्हें धीरे-धीरे करके पोर्टल के जरिए पैसे वापस किए जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार का प्रयास है. जिन निवेशकों ने अपनी जिंदगी की पूरी कमाई को निवेश किया है. उनके पैसे नहीं डबेंगे. पूरी ईमानदारी के साथ सारे रूपए वापस किए जाएंगे.

पोर्टल के उपयोग के बारे में बताते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगों को अपने आधार कार्ड का नंबर देना होगा. इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर को भी डालना होगा. मोबाइल नंबर डालने के बाद OTP डालना होगा. इस प्रक्रिया के बाद नियम और शर्तों के कॉलम पर आई अग्री करना होगा. पूरे वेरिफिकेशन के बाद उनके रकम वापस होने की प्रक्रिया शुरु होगी. इस प्रोसेस में कम से कम 45 दिन का वक्त लग सकता है.

सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च होने से निवेश करने वाले 10 करोड़ निवेशकों को बड़ी खुशी मिली है.

Related Articles

Back to top button