
सहारनपुर के मोहल्ला इंद्रप्रस्थ कॉलोनी नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रोते बिलखते पहुंचे परिजनों ने विवाहिता के पति सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने विवाहिता के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
महिला सुधा ने बताया कि 9 दिसंबर को उसने अपनी बेटी ममता की शादी सहारनपुर में बंटी के साथ की थी बंटी थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहता है। सुधा ने बताया कि शादी के बाद से उसकी बेटी को लगातार परेशान किया जा रहा था। इन साढ़े तीन महीनों में एक बार भी सुधा को मायके नहीं भेजा गया।
होली के दिन भी बड़ी मुश्किल से फोन पर बात कराई गई। सुधा ने यह भी बताया कि गुरुवार को उसके बेटे के मोबाइल पर फोन आया कि ममता ने फांसी लगा ली है। आकर देखा तो ममता के सिर पर व शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। जिससे यह स्पष्ट है की ममता की हत्या की गई है।








