Saharanpur: प्रश्न का उत्तर ना देना छात्र को पड़ा भारी, अध्यापक ने डंडे से मारकर फोड़ दिया आंख…

पिता का आरोप है कि डंडा मारने की वजह से उनके पुत्र की आंख खराब हो गई है और उनको अपने पुत्र के आंख का कई ऑपरेशन कराने पड़ेंगे।

सहारनपुर में एक छात्र को अपने अध्यापक के प्रश्न का उत्तर ना देना भारी पड़ गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सहारनपुर के थाना नकुड क्षेत्र के अम्बेहटापीर के ही एक नामचीन स्कूल का है। जहां कक्षा 12 में शगुन धीमान नामक एक छात्र पढता है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 16 मई को शगुन धीमान हमेशा की तरह अपने स्कूल पढ़ने गया था। जहां उसके स्कूल अध्यापक ने अपने प्रश्नों का उत्तर न देने पर डंडा मार दिया, जो छात्र की आंख पर जा लगा। इसके बाद शगुन की आंख से खून निकलने लगा। मगर स्कूल ने छात्र का इलाज़ करवाने की जगह उसको घर भिजवा दिया।

छात्र जब इस हालत में अपने घर पहुंचा तो घर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। छात्र के पिता उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। इस पूरे मामले पर गवाही देते हुए छात्र के पिता ने बताया कि जब वह अपने पुत्र को सहारनपुर अस्पताल लेकर पहुंचे तो प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद वह अपने पुत्र को लेकर चंडीगढ़ पहुंचे और वहां पर उसकी आंख का ऑपरेशन कराया गया।  

बता दें, पिता का आरोप है कि डंडा मारने की वजह से उनके पुत्र की आंख खराब हो गई है और उसके कई ऑपरेशन कराने पड़ेंगे। उसके बाद ही ये पता चल पाएगा कि शगुन अपने उस आंख से देख पाएगा या नहीं। फिलहाल, उन्होंने आज थाना नकुड पहुंचकर अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की तहरीर दी है।

Related Articles

Back to top button